Saturday, February 8, 2014

Swarag Maa ki Charno mein

 एक टीचर ने मजाक में बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है
और कहता है,
लीजिये मैडम, मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
.
.
.
रोते रोते बच्चा बोला -" मेरी माँ के
पैरों के नीचे से.......!!

No comments: